A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य अनार में छिपा है सुन्दरता का राज

अनार में छिपा है सुन्दरता का राज

नई दिल्ली: फैशन के दौर में हम इतनें आगे निकल गए है कि स्टाइलिश दिखनें के लिए हम कई तरह के ब्युटी प्रोडक्ट का यूज करते है जिससे कि कई परेशानियों का सामना करना पडता


स्क्रबर
आनर का रस प्राकृतिक स्क्रबर है। इसका रस वाइट और ब्लैक हेड्स हटाने में भी मदद करते हैं। आनर के रस के साथ उसके बीजों को भी अपने चहरे पर रगड़े। फिर ठन्डे पानी से धो लें।

टोनर
एक्स्फोलीएट के बाद आपको जरुरत है कि आप के त्वचा के पोरेस यानी रोम छिद्र बंद हों। अनार का रस एक अच्छा टोनर है, जो रोम छिद्र को बंद कर आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाती है।

Latest Lifestyle News