A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सांवले चेहरे से पाना है निजात, तो करें लौकी के छिलके का इस्तेमाल

सांवले चेहरे से पाना है निजात, तो करें लौकी के छिलके का इस्तेमाल

गर्मियों का मौसम भी चल रहा है। इस मौसम में स्किन काली, सनटैन होने के साथ-साथ डैमेज हो जाती है। जिसके लिए पोषक तत्वों की जरुरत होती है। इसके लिए आप लौकी के छिलके का इस्तेमाल कर सकते है। इसका यूज कर आप आसानी से निखरा हुआ चेहरा पा सकते है। जानिए कैसे ..

GOURD PEEL

ऐसे करें इस्तेमाल    
सबसे पहले लौकी के छिलकों का पेस्ट बना लीजिए। लौकी के छिलकों का पेस्ट बनाने के लिए इसे मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद चेहरे पर लौकी के छिलकों का पेस्ट लगाइए। अब इस पेस्ट को चेहरे पर बीस मिनट तक लगे रहने दीजिए। बीस मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लीजिए। इससे चेहरे पर निखार आता है। ये भी पढ़े: (भूलकर भी लिपस्टिक लगाते समय न करें ये 5 गलतियां: शहनाज हुसैन)

Latest Lifestyle News