'Color of the Year 2018' बना यह कलर, जल्द अपने वॉर्डरोब में शामिल करें
हर साल की तरह न्यू ईयर से पहले 'Color of the Year 2018' चुन लिया गया है। जानना नहीं चाहेंगे कौन सी कलर है।
नई दिल्ली: हर साल की तरह न्यू ईयर से पहले 'Color of the Year 2018' चुन लिया गया है। जी हां अल्ट्रा वायलेट को 2018 का बेस्ट कलर चुन लिया गया है। जी हां बिना देर समय गवाएं आप अपने वार्डरोब में इस कलर को शामिल करना शुरू कर दें।
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी Pantone 'Color Of the Year' अनाउंस किया गया। इस साल अल्ट्रा वायलेट को 'Color of the Year 2018' चुना गया है।तो देर किस बात की, आप भी अपने वॉर्डरोब में इस कलर को शामिल करें। साड़ी से लेकर गाउन और लिपस्टिक्स तक, आप हर किसी फैशन आइटम में ये कलर कैरी कर सकती हैं। एथनिक से लेकर वेस्टर्न, सब आउटफिट्स में ये कलर खूबसूरत लगेगा।
लहंगा
शादी में जा रही हैं तो ये खूबसूरत अल्ट्रा वायलेट लहंगा पहनें। ये कलर हर स्किन टोन पर अच्छा लगेगा।
कोर्ट
सर्दियों में मौसम में स्टाइलिश लुक के लिए आप ये अल्ट्रा वायलेट कोट पहनें. इसके साथ ज़्यादा ब्राइट कपड़े ना पहनें।
लिपस्टिक
लिपस्टिक में भी ये अल्ट्रा वायलेट कलर बेहद ग्लैमरस लगेगा। अगर आपको अपने लुक से एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो ये लिप कलर चुनें।
फुटवेयर्स
सिर्फ आउटफिट्स ही नहीं, फुटवेयर्स में भी आप ये कलर ट्राय कर सकती हैं। अपने पैरों को हाईलाइट करने के लिए ये अल्ट्रा वायलेट स्ट्रैपी हील्स पहनें।
साड़ी
साड़ी में भी ये कलर ग्लैमरस लगेगा. इसके साथ गोल्डन बॉरडर या वर्क अच्छा लगेगा। अगर आप अनारकली कैरी करना चाहती हैं तो इस बार ये अल्ट्रा वायलेट कलर चुनें।