नई दिल्ली: फैशन के दौर पर रोजाना नए-नए ट्रेड्स आते रहते है। कुछ बहुत ही शानदार लगते है और कुछ ऐसे होते है। जिन्हें देखकर लगता है कि आखिर इस डिजायन के पीछे किस डिजायनर का हाथ है। ऐसा ही कुछ हाल इस समय जींस का है।
जींस को इस कदर मार्केट में पेश किया जा रहा है कि देखकर सिर्फ मुंह से OMG ही निकलेगा। यहीं कहेंगे कि यह कैसा फैशन है। ऐसा ही अजीबोगरीब फैशन एक बार फिर मार्केट में नजर आ रहा है। जींस की उल्टी डिजायन इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। जानिए क्यों है ये जींस खास।
न्यूयॉर्क के CIE Denim नाम के एक ब्रांड ने हाई राइज जींस डिजाइन की है। इन जींस की डिजायन ऐसी ही हैं। इस न्यू जींस में बेल्ट और पॉकेट कमर के बजाए ऐड़ी की जगह है। घूम गया न सिर।
आपको बता दें कि इस जींस की आइडिया अमेरिका के हॉरर वेब टीवी सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से प्रेरित है।
इन इनवर्टेड या अपसाइड डाउन डेनिम जींस को 'Will' नाम दिया गया है।
वहीं डबल बैक पैनल वाले डेनिम शॉर्ट्स का नाम 'EI' रखा गया है।
इसके अलावा कुछ इनवर्टेड जींस का नाम Lucas, Mike, Maxine है।
वहीं इस उल्टी जेब के शार्ट्स का नाम Nancy रखा गया है।
इन डेनिम इनवर्टेड जींस शार्ट्स और फुल लेंथ में भी उपलब्ध है।
जहां Will जींस की कीमत $495 यानी 33,905 के आस-पास है।
उन Nancy शार्ट्स की कीमत $385 यानी 26,370 रुपए है।
सोशल मीडिया में ये जींस काफी प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा कि अपसाइड डाउन डेनिम शॉर्ट्स? दुनिया का अंत करीब है।
आपको बता दें कि इस जींस से पहले 'एक्सट्रीम कट आउट जींस' खूब चर्चा में थी जिसमें सिर्फ कतरनें और जेब ही नजर आती हैं। जो कि काफी ट्रोल भी की गई थी।
Latest Lifestyle News