चेहरे पर अंडे का यूं इस्तेमाल कर पाएं हमेशा के लिए अनचाहे बालों से निजात
हम आपके लिए लेकर आए है कुछ नेचुरल उपाय। जिससे अपनाकर आसानी से आप चेहरे के बालों से हमेशा के लिए निजात पा सकते है। जानिए इन नेचुरल रेमिडी के बारें में।
नई दिल्ली: फेशियर हेयर से सिर्फ पुरुष ही नहीं परेशान है। बल्कि कई महिलाओं को भी इसका सामना करना पड़ता है। जो कि उनके सुंदरता में दाग लगा देते है। अगर चेहरे पर बाल है तो किसी भी औरत की पूरी सुंदरता को बेकार कर देता है। इसका मुख्य कारण हार्मोंस, जेनेटिक प्रॉब्लम या फिर पिगमेंटेशन है। जिससे निजात पाने के लिए हम अधिक मात्रा में पैसे बर्बाद कर देते है। इसके लिए हम वैक्स या फिर थ्रेडिंग ट्रिटमेंट लेते है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है कुछ नेचुरल उपाय। जिससे अपनाकर आसानी से आप चेहरे के बालों से हमेशा के लिए निजात पा सकते है। जानिए इन नेचुरल रेमिडी के बारें में।
एग फेसमास्क
एग मास्क लगाना आपके लिए थोड़ी तकलीफ वाला होता है। क्योकि इसे निकालने में थोड़ा दर्द होगा। लेकिन इससे आप आसानी से चेहरे के बाल हटा सकते है। इसके लिए बाउल लें और उसमें 2-3 अंडो का सफेद भाग निकाल लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। फिर इसे सुखने दें। सुख जाने के बाद हेयर ग्रोथ के अपोजिट दिशा में इस मास्क को निकाल लें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। (रणवीर सिंह को बर्थडे गिफ्ट में मिली अपने बॉस रोहित शेट्टी की तरफ से स्पेशल घड़ी, इतनी है इसकी कीमत )
शहद और नींबू का रस
नींबू का रस क्लींजर का काम करता है। वहीं शहद बालों को मुलायम बनाता है। इसके अलावा यह मॉश्चराइज और हाइड्रेट भी करता है।
इस फेसपैक को बनाने के लिए एक छोटी बाउल लें। उसमें 1-2 टीस्पून शहद और कुछ बूंदे नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। कम से कम 20-25 मिनट लगा रहने के बाद इसे धीरे से निकाल लें और चेहरे को धो लें। सप्ताह में कम से कम 3-4 बार इसका इस्तेमाल करें। (शेविंग के बाद स्किन पर इस तरह करें नींबू का इस्तेमाल, फिर देखें कमाल)
बेसन और हल्दी
हल्दी हेयर ग्रोथ को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा डेड स्किन को निकालने में भी मदद करती है। इस फेसपैक को बनाने के लिए एक बाउल लें और उसमें 3 चम्मच बेसन और 1 चम्मच हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके साथ इसमें 2-3 चम्मच गाढ़ा दही डाल लें। इसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद चेहरे पर लगा लें।
कम से कम 30 मिनट लगा रहने के बाद। हेयर ग्रोथ के अपोजिट साइड से धीरे-धीरे इसे हटा दें। फिर चेहरे को धो लें। लगातार 3 माह हर सप्ताह इस्तेमाल कर आसानी से आप बालों से निजात पा सकते है।