A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन नेचुरल चीजों को अपनाकर हेयर फॉल को कहें बाय

इन नेचुरल चीजों को अपनाकर हेयर फॉल को कहें बाय

पसीने और धूल चिपक जाने के कारण बालों को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है और इस वजह से वे कमजोर पड़ने लगते हैं और झड़ने लगते हैं। इसलिए ज़रूरी है कि आप उन्हें अच्छे से साफ़ करें। जानिए किन चीजों से बालों को धोने से आपको इन समस्याओं से निजात मिल जाएगा

hibicus

गुड़हल के फूल

कई शोध से इस बात की पुष्टि हुई है कि बालों के बढ़ने में गुडहल के फूल का भी अहम रोल है। बहुत पहले अपने देश के ग्रामीण इलाकों में जब शैम्पू और कंडीशनर नहीं इस्तेमाल होता था तब लोग गुडहल की पत्तियों और फूल से एक मिश्रण तैयार करते थे और उससे बालों की सफाई करते थे। आप इन फूलों को पानी में उबालकर उसका इस्तेमाल बालों को धुलने के लिए कर सकते हैं।

सेब का सिरका

सेब का सिरका हेयर फॉल को रोकने के लिए काफी फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल नियमित रुप से बालों पर करने से आपकी बाल मजबूत होने के साथ-साथ काले, घने और चमकदार भी हो जाएगे। इसके लिए आधे मग ठंडे पानी में थोडा सा सेब का सिरका मिलाकर इस मिश्रण से अपने बालों को धोएं।

ग्रीन टी

इस टी के फायदों के बारें में कौन नहीं जानता है। यह आपका वजन करने के साथ-साथ इम्युनिटी को भी बढ़ाने में मदद करता है। उसी तरह ये बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए ग्रीन टी पीने के बाद टी बैग से आप एक मिश्रण तैयार करें और इससे अपने बालों को धोएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।

Latest Lifestyle News