A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य गरबा में भी छाया मोदी का जादू

गरबा में भी छाया मोदी का जादू

नई दिल्ली: आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा कल से नवरात्र के रूप में शुरु हो गई है। इसके साथ ही पूरा देश गरबा, डांडिया और मां को खुश करने के रंग में रंग गए है।


मोदी कुर्ता
नवरात्र में आपको बाजार में मोदी कुर्ता आसानी से मिल जाएगें। यह कुर्ते हॉफ स्लीप, बटन-अप, खड़ी कॉलर में मिल जाएगे। इन कुर्तो को आप ऑनलाइन या खुद मार्केट से जाकर खरीद सकते है। मोदी कु्र्ता अब एक ब्रांड बन गया है। जो इस देश में ही नही अमरिका, यूनाइटेड किंगडम और पूर्वी अफ्रीका में भी आसानी से मिल जाते है।
यह मोदी कुर्ते 20 रंगों और 12 स्टाइल में मिल जाएगे। इनका कम्पनी गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, और आन्ध्र प्रदेश में है। फेस्टिवल सीजन में सिर्फ गुजरात के लोगों के बीच ही इनकी डिमांड नही है बल्कि इनकी डिमांड विदेशों के लोग भी अधिक मात्रा में करते है।

मोदी साड़ी और ड्रेस मैटेरियल

 

सूरत की सबसे बड़ी कपड़ा बाजार में अपने ब्रांड के रूप में मोदी के साथ उनकी साड़ी, ड्रेस सामग्री को बढ़ावा देने है। इन लोगों ने देखा कि लोगों के बीच मोदी महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, तो उन्होनें इसे अपने कारोबार को बढावा देने के रुप में इस्तेमाल किया। इन लोगों ने भारी अम्ब्रोइडरेड साड़ी में एक स्पेशल स्टीकर लगाया जिसमें लिखा था- मोदी लाओ, देश बचाओं। 

 

कुछ साड़ी बैग और पैकैट्स में एक संदेश दिया कि वोट मोदी, सेव नेशन। यह साड़ियों की डिमांड सिर्फ सूरत में ही नही बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी है।  

Latest Lifestyle News