नई दिल्ली: आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा कल से नवरात्र के रूप में शुरु हो गई है। इसके साथ ही पूरा देश गरबा, डांडिया और मां को खुश करने के रंग में रंग गए है। जहां देखों वहां पर डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इसी साथ कुछ सालों से लोगों के बीच नवरात्र में टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ा है, लेकिन इस बार नवरात्र में टैटू का क्रेज लोगों के बीच कुछ अलग ही स्टाइल में है। इस बार नवरात्र में मोदी का ही जलवा है। चाहें फिर वह टैटू हो या फिर उनके नाम के कुर्ते या साड़ी। इस बार सभी लोग नवरात्रि के पर्व में मोदीमय होना चाहते है।
ये भी पढ़े- नवरात्र में कन्याओं को किस दिन क्या करें भेंट, तो मिलेगी धन-समृद्धि
गुजरात की बात करे तो गरबा तो वहां का लोकनृत्य है। वहां पर गरबा की तैयारियां कई महीनों पहले से लोग करने लगते है। लड़कियां गरबा की प्रैक्टिस करने के साथ-साथ में जुट जाती है। गुजरात के युवा के बीच टैटू बनवानें का क्रेज तो बहुत पुराना है, लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी सबके फेवरेट बने हुए है। इसके साथ ही वहां पर आरक्षण हटाओं मांग की चर्चा तेज है। जिसके कारण गुजरात के युवा आरक्षण हटाओ, देश बचाओ का स्लोगन भी बनवा रहें है।
वही अहमदाबाद की बात करें तो वहां भी लोगों के सिर मोदी का सुरुर चढ़कर बोल रहा है। वैसे तो नवरात्र में लोग विभिन्न डिजाइन के कलरफुल टैटू बनवातें है। जिसमें गरबा करते एक कपल को भी या मां अम्बें को डिजाइन कराते है, लेकिन इस बार मोदी का जादू छाया हुआ है।
Latest Lifestyle News