A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य मुल्तानी मिट्टी से पाएं चमकदार बाल और खूबसूरत स्किन

मुल्तानी मिट्टी से पाएं चमकदार बाल और खूबसूरत स्किन

नई दिल्ली: मुल्‍तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से लोग अपनी त्वचा और बालों को साफ और चमकदार रखनें में करते आ रहे है। इससे इस्तेमाल से त्वचा और बालों संबंधी कई बीमारियों ले निजात मिल


पैरों की थकान को भगाएं
अगर आप हमेशा आपने पैरों के दर्द से काफी परेशान है, तो इसमें आपकी सहायता मुल्‍तानी मिट्टी कर सकती है। इसके लिए में पानी में मुल्‍तानी मिट्टी को मिलाकर पेस्‍ट बनाए और इसे अपने पैरों में लगाकर छोड़ दें और आधा से एक घंटे बाद इसे धो लें। इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा।
डेड स्‍कीन हटाएं
अगर आपकी बॉडी में टैनिंग हो गई है तो इसको हटाने के लिए मुल्‍तानी मिट्टी के लेप में ग्लिसरीन मिला कर लगाएं और स्क्रब कर लें। इसके बाद 15 मिनट बाद गुनगुनें पानी से धों लें।

ये भी पढें- अनार में छिपा है सुन्दरता का राज

Latest Lifestyle News