A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य लॉकडाउन: अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए घर पर यूं बनाएं वैक्स

लॉकडाउन: अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए घर पर यूं बनाएं वैक्स

लॉकडाउन में आप घर बैठे सस्ते में अनचाहे बालों से निजात पाने के साथ सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो ऐसे बनाएं शुगर वैक्स।

कैसे बनाएं शुगर वैक्स- India TV Hindi Image Source : INSTRAGRAM/THE WAX SHOP कैसे बनाएं शुगर वैक्स

कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिे पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में उन लड़कियों को ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है जो हर सप्ताह खुद को संवारने के लिए पार्लर पहुंच जाती थीं। ऐसे में अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे अनचाहे बालों से निजात पाएं। इसमें आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप घर पर ही वैक्स बनाकर इस समस्या से छुटाकारा पा सकती हैं। अच्छी बात ये है कि आप घर में साफ-सुथरे तरीके से वैक्सिंग कर सकती हैं और इसमें आपके पैसे भी बहुत कम खर्च होते हैं। 

चीनी, नींबू से वैक्स
एक पैन मे एक कटोरी चीनी, 1 नींबू और 2 कप पानी डालकर उबालें। जब यह ब्राउन कलर के साथ एकतार बनने लगे तो गैस बंद कर दें। 

आपके पास वैक्स स्ट्रिप्स है तो उसका इस्तेमाल करें। अगर नहीं  है तो कॉटन के कपड़े को स्ट्रिप्स की तरह काट लें। इससे भी आसानी से बाल निकल जाएंगे। बिना स्ट्रिप्स के भी आप आसानी से वेक्सिंग कर सकती हैं।

Hair Care Tips: गर्मियों में बालों को टूटने और झड़ने से यूं बचाएं, फॉलो करें ये उपाय

अब स्‍पेटुला मदद से इस पेस्‍ट को हाथों पर फैलाएं। थोड़ा-थोड़ा पेस्‍ट लेकर बालों की ग्रोथ की विपरीत दिशा में लगाएं। जब पेस्‍ट में कॉटन का कपड़ा डाल दें। जब थोड़ा सा सूख जाएं बालों की ग्रोथ की द‍िशा में हटाएं। 

शुगर वैक्स करने के फायदे
इस वैक्स को करने से आपकी स्किन से अनचाहे बाल तो हट जाएंगे इसके साथ ही डेड स्किन निकलने के साथ जलने या रैशेज पड़ने की भी समस्या नहीं होगी।  

अनचाहे बालों से निजात दिलाते हैं ये उपाय, वेक्सिंग के दर्द से भी मिलेगा छुटकारा

लॉकडाउन में पार्लर नहीं जा पा रहे हैं तो एलोवेरा के जेल से यूं पाएं चेहरे पर निखार, पढ़िए और भी टिप्स

Latest Lifestyle News