A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य मानसून में बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो बस अपनाएं ये घरेलू उपाय

मानसून में बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो बस अपनाएं ये घरेलू उपाय

मानसून के मौसम में बाल झड़ने की समस्या आम है, लेकिन अगर यह कुछ ज्यादा ही झड़ रहे हैं तो अपने यह शानदार घरेलू उपाय।

hair fall, home remedies for hair fall, monsoon hair care- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/9BEAUTYFASHION_ बालों के झड़ने की समस्या से निजात पाने का घरेलू उपाय

बारिश के मौसम आते ही चिपचिपी स्किन के साथ-साथ बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। दरअसल मानसून में बालों में अधिक नमी हो जाती है। जिसके कारण बालों को जल्दी-जल्दी इन्हें धोते भी नहीं है जिसके कारण बालों पर और अधिक बुरा असर पड़ता है। बालों पर टाइम से शैंपू नहीं करने से स्कैल्प में गंदगी जमा हो जाती है जिसके कारण बालों को ठीक ढंग से पोषण नहीं पाता है जिससे तेजी से बाल झड़ने लगते हैं। 

मानसून के मौसम में बाल झड़ने की समस्या आम है, लेकिन अगर यह कुछ ज्यादा ही झड़ रहे हैं तो अपने यह शानदार घरेलू उपाय। 

मानसून में बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाइए ये टिप्स, होगा जबरदस्त फायदा

बादाम का तेल

बादाम का तेल बालों को हेल्दी और मजबूत रखने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। मानसून के मौसम में भी आप इसका इस्तेमाल करते हैं। बस बादाम के तेल के साथ थोड़ा सा शहद और कुछ पत्तियां कैमोमाइल की डाल लें। इसके बाद इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं और करीब 1 घंटा बाद बालों को धो लें। सप्ताह में कम से कम 2 बार इसको लगाएं।

सप्ताह में 2 बार बालों में ऐसे लगाएं मेथी के पानी, दोमुंहे और डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा

Image Source : instagram/ecobalancelifeनारियल तेल

बेजान बालों के लिए

मानसून में बाल रूखे और बेजान भी हो जाते हैं। इसके लिए नारियल तेल काफी फायदेमंद होगा। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा गुनगुना नारियल में थोड़ा सा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इन्हें बालों की स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर लें। करीब आधा से एक घंटा लगा रहने के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। 

बालों का गंजापन और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा कलौंजी का तेल, बस यूं करें इस्तेमाल

 रूखे और सफेद बालों में जान फूंक देगा ये मैजिकल तेल, ये रहा बनाने का बेहद आसान तरीका

गर्मियों में बालों के चिपचिपेपन से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्दी मिलेगा आराम

Latest Lifestyle News