नई दिल्ली: आज के समय में फेमस फैशन डिजायनर मसाबा गुप्ता को नहीं जानता है। आज के समय में सबसे फेमस फैशन डिजायनर्स में एक मानी जाती है। जिन्होंने अपने अलग अंदाज की ड्रेसेस के कारण इंडियन मार्केट में आग लगा दी है।
हाल में ही मसाबा गुप्ता ने बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर के लिए कॉस्टूयूम तैयार किया। जिन्हें वह टेलीविजन धारावाहिक 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के प्रोमो के लिए फिल्मकार करण जौहर के लिए पोशाक तैयार की है।
उत्पादन बैनर फर्मोटलेमीडिया इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, धारावाहिक के प्रोमो में करण चमकते जूतों के साथ काले रंग का ब्लेजर पहने नजर आए। ये सभी गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया है। प्रोमो की शूटिंग पिछले सप्ताह हुई थी।
करण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में फिल्मकार रोहित शेट्टी के साथ शामिल होंगे।
कुछ दिनों पहले ही फैशन डिजायनर मसाबा गुप्ता से अलिया के साथ फोटोशूट कराया था। जिसमें अलिया एक खूबसूरत दुल्हन की पोशाक थी। जिसमें साथ में लहंगे में मसाबा थी। यह शूट एक मैगजीन के लिए किया गया था।
इस फोटोशूट में अलिया ने अपने कंटेम्पररी लुक के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी, जिसमें वह काफी गॉर्जियस नजर आईं। वहीं मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी कुछ कम नहीं लग रही थी। उनका मेकअप और हेयरस्टाइल मशहूर आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने किया। जिसकी फोटो मसाबा से सोशल मीडिया में शेयर किया था।
ये भी पढ़ें:
Latest Lifestyle News