मानसून में रखना है बालों को हेल्दी, तो रखें इन बातों का ख्याल
मानसून के मौसम में स्किन संबंधी समस्या और सर्दी-जुकाम होना एक आम बात हो गई है। कब आपको हो जाएं इस बात का हमेशा अंदेशा बना रहता है। लेकिन इससे होने वाले स्किन संबंधी समस्या या फिर बालों का अधिक ख्याल रखना पड़ता है
pedcure
पैडीक्योर कराने के लिए हमेशा ऐसे सैलून जाएं, जहां साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता हो, ताकि पैडीक्योर के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरणों से आपको किसी तरह का इन्फेक्शन न हो। आप चाहें तो घर पर गुनगुने पानी में एंटी-सेप्टिक लिक्विड की दो या तीन बूंदें डालकर उसमें अपने पैरों को 10-15 मिनट तक रखें और फिर उन्हें अच्छे से पोछने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।
इन्फेक्शन से बचने के लिए अपने फुटवेयर पर थोड़ा सा टैल्कम पाउडर छिड़क लें।