नई दिल्ली: फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने शनिवार को अपने घर पर पार्टी रखी। इस हाउस पार्टी में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, शिल्पा शेट्टी, जैकलिन फर्नांडीस और करण जौहर शामिल हुए। यह पहला मौका होगा जब जाह्नवी कपूर सेलेब हाउस में इंडिविजुअली देखी गईं। वह पार्टी में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी। वहीं जैकलीन हमेशा की तरह चुलबुली दिख रही थी।
जाह्नवी कपूर से प्यारी सी ड्रेस पहनी हुई थी। जिसके साथ उन्होंने स्नीकर्स पहने हुए थे। हमेशा की तरह इस बार भी जाह्नवी बिल्कुल सिंपल लग रही थी। जो कि उन्हें और भी खूबसूरत बना रह था। आपको बता दें कि जाह्नवी ने realisationpar ब्रांड की ड्रेस पहन हुई थी। इस ड्रेस की कीमत $195 यानी कि करीब 13,138 रुपए है।
अगर आप भी चाहती है तो यह आपके बजट में आसानी से आ सकती है। इसे आप भी अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती है।
realisationpar the alexandra navy star
आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। उनकी डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर आज रिलीज होगा।
Latest Lifestyle News