चेहरे से दाग-धब्बों और टैनिंग को हटा देंगे आम के छिलके, बस ऐसे करें इस्तेमाल
जानिए आम के छिलके किस तरह से स्किन से संबंधित समस्याओं को दूर करते हैं, बल्कि इसके इस्तेमाल का तरीका भी जानिए।
आम तो आम गुठलियों के भी दाम। ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम ना केवल सेहत के लिए बेहतरीन होता है बल्कि इसके छिलके भी आपकी स्किन के लिए लाभदायक होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ना केवल आम कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है बल्कि इसके छिलके भी आपकी स्किन से संबंधित समस्याओं को दूर करने में असरदार हैं। जानिए आम के छिलके किस तरह से स्किन से संबंधित समस्याओं को दूर करते हैं, बल्कि इसके इस्तेमाल का तरीका भी जानिए।
बालों को झड़ने से रोकेंगे ये 5 घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर
टैनिंग होती है दूर
गर्मी में ज्यादातर लोगों की एक समस्या होती है और वो है टैनिंग। ऐसे में टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप आम के छिलके को इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें टैनिंग दूर करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें आम का छिलका।
- सबसे पहले आम के छिलकों को लें
- इसे जहां पर टैनिंग को उस हिस्से पर हल्के हाथों से मसाज करें
- कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें
- कुछ दिनों में ही आप देखेंगे कि आपकी टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी
दाग-धब्बे करे दूर
अक्सर लोगों के चेहरे पर दाग धब्बे की समस्या हो जाती है। इन्हें दूर करने के लिए आप आम के छिलकों को इस्तेमाल करें। दरअसल, आम के छिलकों में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है। जो कि दाग धब्बों को हटाने और उन्हें चेहरे से दूर करने में मदद करती है। जानें इस्तेमाल का तरीका।
- सबसे पहले आप आम के छिलकों को धूप में सुखा लें
- जब आम के छिलके सूख जाएं तो उसे मिक्सी में डालकर पीस लें
- अब इस पाउडर में एक चम्मच दही मिला लें
- इस पेस्ट को दाग धब्बे वाले स्थान पर लगाएं
- करीब 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें
- अब चेहरे को साफ पानी से धो लें
- कुछ दिनों तक इस पैक को लगाते रहे
- थोड़े दिन में दाग धब्बे लाइट होने लगेंगे और गायब हो जाएंगे