बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने ट्रेडिशनल या फिर वेस्टर्न लुक से हर किसी को इंफेस कर लेती हैं। हाल में ही मलाइका अरोड़ा, वाणी कपूर, अनन्या पांडे, सामंथा अक्किनेनी सहित कई एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अवतार में भी काफी ग्लैमरस नजर आईं। हर एक्ट्रेस का फोटोशूट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
मलाइका अरोड़ा, वाणी कपूर, अनन्या पांडे सहित अन्य एक्ट्रेसेस ने फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता के कलेक्शन को पहने हुए नजर आईं। अर्पिता मेहता ने ब्रांड के 10 साल पूरे होने पर यह फोटोशूट कराया था।
मलाइका अरोड़ा के लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्ड लीनियर एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ टील स्ट्राइप स्कर्ट पहना हुआ था। जिसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप, मैट लिपस्टिक के साथ बालों में मेसी हेयरस्टाइल कैरी की। इस लुक में मलाइका बेहद खूबसूरत नजर आईं।
लहंगे में कातिलाना अंदाज में नजर आईं निया शर्मा, एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज के दीवाने हुए फैंस
तारा सुतारिया भी बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। उन्होंने पिंक कलर का गोटा पट्टी किया हुआ स्टाइलिश ब्लाउज के साथ मल्टीकलर सिंपल लहंगा पहना।
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी येलो कलर के आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उनके लुक की बात करें तो वह यैलों कलर के लहंगा और डीप नैक ब्लाउज पहने हुए नजर आईं। जिसमें गोल्डन कलर के धागों से हैवी इंब्राइ़ड्री की गई है।
अनन्या पांडे के लुक की बात करें हैवी इंब्राइंड्री किया हुआ ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ फ्रील थाई स्लिट लहंगा के साथ दुपट्टा कैरी किया।
दमकता हुआ चेहरा पाने के लिए बस ऐसे करें संतरे का इस्तेमाल, स्किन संबंधी हर समस्या से मिलेगा निजात
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर भी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर के आउटफिट्स को चुना।
वाणी ने ब्लैक कलर की हैवी एब्राइड्री की हुई ब्रालेट के साथ पैंट कैरी किया। जिसमें हैवी इंब्राइंड्री की गई थी।
सामंथा अक्किनेनी भी बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ व्हाइट और ग्रीन कलर की ब्रालेट के साथ फ्रिल स्कर्ट पहनी। इसके साथ उन्होंने कंधों से करते हुए दुपट्टा कैरी किया।
Latest Lifestyle News