नई दिल्ली: आज के समय में फैशन कब कहां ले जाएं कुछ भी कहना असंभव है। फैशन में कुछ भी ट्रेंड में आ सकता है। ऐसा ही कुछ पेरिस फैशन वीक को देखने को मिला। इस फैशन वीक का इस बार का थीम थी विशालकाय ड्रेस या एक्सेसरीज जो मॉडलों को भी ढक ले या फिर इतनी छोटी चीजें कि उन्हें देखने के लिए आपको चश्मा का इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
पिछले सप्ताह हुए कैटवॉक में Jacquemus Mini Le Chiquito के बैग दिखाई पड़ने के बाद से पूरी दुनिया अपना सिर पीट रही है। हर कोई बस यहीं जानना चाहता है कि आखिर इसमें क्या आएगा और इसे क्यों बनाया गया है।
इस छोटी सी बैग सिर्फ 2 इंच लंबी है। जो कि आपके क्रेडिट कार्ड से भी बहुत ही छोटी है। लेकिन अभी तक इस बैग की कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।
मार्केट में पहले से मौजूद Le Chiquito के छोटे बैग का भी यह मिनी वर्जन है। पिछले साल लॉन्च हुए बैग की लंबाई 12 सेमी थी। इसकी कीमत 35,000 रुपए है। इसे कई ऑनलाइन सप्लायर्स को बेचा गया था।
सोशल मीडिया में इस छोटे से बैग का खूब मजाक उड़ रहा है। एक यूजर ने कहा कि इसमें मिंट या फिर सिक्का ही रख सकते है। या फिर इसमें किसी करोड़पति मालिक की रईसियत होगी।
Jacquemus के 29 साल की फाउंडर सिमॉन पोर्ट फैशन की दुनिया में खूब नाम कमा चुके हैं। इस बैग से पहले शोल्ड बैग्स के कारण सुर्खियों में आएं थे।
बिना बालों की खूबसूरत 'दुल्हन', जो दे चुकी है 1 नहीं 2 बार कैंसर को मात
महिला को सूरज डूबने के बाद और सूरज उगने से पहले नहीं किया जा सकता गिरफ्तार, जानें उनके और अधिकारों के बारे में
Latest Lifestyle News