A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सर्दियां खत्म होने के बाद ऊनी कपड़ों को इस तरह से संभाल कर रखें

सर्दियां खत्म होने के बाद ऊनी कपड़ों को इस तरह से संभाल कर रखें

सर्दियों में उपयोग होने वाले कपड़ों का रख-रखाव करना भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। अगर आपने रखरखाव के दौरान कपड़ों को लेकर सावधानी नहीं बरतती, तो कपड़े खराब हो जाते हैं। हम आपको कुछ जरूरी उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप इन कपड़ों को अगले मौसम के

Designer Dress

फर वाले कोट या लेदर जैकेट्स को अगर सही तरीके से न रखें, तो नमी की वजह ये शीघ्र ही खराब होने लगते हैं। नमी के कारण लेदर को सुखाना पड़ता है, जिससे लेदर में दरार आने लगती है। इसलिए इसे ड्राईक्लीन कराना ही सही रहता है। फर वाले  कोट की पैकिंग ठीक से करें। इन्हें कॉटन के बैग में रखें न कि प्लास्टिक के बैग में, क्योंकि फर को बाहरी हवा की जरूरत होती है। प्रत्येक तीन माह में कोट को बैग से बाहर निकालें और साथ ही उसमें लगी धूल आदि को साफ कर लें। 

Latest Lifestyle News