नई दिल्ली: आज का दौर फैशन का समय है। कब क्या चीज फैशन में आ जाएं किसी को पता नहीं होता है। आज जो चीज बेकार समझते है। हो सकता है कि वो भी आपके पैशन में कल शामिल हो जाएं। आज के फैशन की बात करें, तो पुराने दशक में जो ड्रेसेस आदि चलती थी फिर एक बार ट्रेंड कर रही है। (अगर चुटकियों में चाहिए निखरी त्वचा, तो ऐसे करें गुलाबजल का इस्तेमाल)
अगर हम ईयररिंग्स की बात करें तो इसके हमेशा नए-नए ट्रेंड आते रहते है। आज के समय में हर लड़की अपनी ड्रेस, ओकेजन के हिसाब से ईयररिंग्स भी सेलेक्ट करती है। ईयररिग्स वेस्टर्न और इंडिय़न हर तरह की आसानी से मिल जाती है। अगर इन दिनों के ईयररिग्स के ट्रेंड की बात करें, तो लेस वर्क की बनी हुई ईयररिंग्स काफी ट्रेंड कर रही है। जो कि बहुत ही सिंपल तो है, लेकिन ये बेहद स्टाइलिश है। जिन्हें आप नार्मल या फिर पार्टी में भी पहनकर जा सकती है।
लेस वर्क की बनी हुई ईयररिंग्स बेहद हल्की है। जिन्हें पहनने के बाद आपको पता भी नहीं लगेगा कि आपने कानों में इसे पहन रखा है। देखिएं ऐसी ही कुछ लेस वर्क की ईयररिंग्स को जो देखने में काफी स्टाइलिश है।
अगली स्लाइड में देखे और लेस ईयररिंग्स
Latest Lifestyle News