A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य मां दुर्गा के चौथे रूप मां कुष्मांडा देवी की ऐसे करें पूजा

मां दुर्गा के चौथे रूप मां कुष्मांडा देवी की ऐसे करें पूजा

नई दिल्ली: नवरात्र के चौथें दिन दुर्गा जी के चौथें रूप मां कुष्मांडा देवी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इन्होने ब्रह्मांण की रचना की। जब सृष्चि में चारों ओर अंधकार था

शारदीय नवरात्र: ऐसे...- India TV Hindi शारदीय नवरात्र: ऐसे करें मां कुष्मांडा देवी की पूजा

नई दिल्ली: नवरात्र के चौथें दिन दुर्गा जी के चौथें रूप मां कुष्मांडा देवी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इन्होने ब्रह्मांण की रचना की। जब सृष्चि में चारों ओर अंधकार था और कोई भी जीव-जंतु नही था। तब मां ने सृष्टि का रचना की। इसी कारण इन्हें कुष्मांडा देनी के नाम से जाना जाता है।  आदिशक्ति दुर्गा के कूष्माण्डा रूप में चौथा स्वरूप भक्तों को संतति सुख प्रदान करने वाला है।

ये भी पढ़े- मां दुर्गा का जाप करते समय न करे ये गलतियां, होगा अशुभ

कूष्माण्डा का मतलब है कि अपनी मंद (फूलों) सी मुस्कान से सम्पूर्ण ब्रहमाण्ड को अपने गर्भ में उत्पन्न किया है वही है मां कूष्माण्डा है। मां कूष्माण्डा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग-शोक मिट जाते हैं। इनकी भक्ति से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है। मां कूष्माण्डा अत्यल्प सेवा और भक्ति से प्रसन्न होने वाली हैं। इनकी आराधना करने से भक्तों को तेज, ज्ञान, प्रेम, उर्जा, वर्चस्व, आयु, यश, बल, आरोग्य और संतान का सुख प्राप्त होता है । जानिए इनकी पूजा विधि के बारें में।

ऐसे करें पूजा
दुर्गा पूजा के चौथे दिन माता कूष्माण्डा की अच्छी करह से विधिवत पूजा अर्चना करनी चाहिए फिर मन को अनहत चक्र में स्थापित करने हेतु मां का आशीर्वाद लेना चाहिए। अगर इनकी पूजा सच्चें मन से की जाए, तो आपको मां जरुर  हर क्षेत्र में सफलता देगी।

माता कूष्माण्डा की पूजा उसी तरह की जाती है जैसे कि देवी ब्रह्मचारिणी और चन्द्रघंटा की पूजा की जाती है। इस दिन भी आप सबसे पहले कलश और उसमें विराजमान देवी देवता की पूजा करें फिर माता के परिवार में शामिल देवी देवता की पूजा करें जो देवी की प्रतिमा के दोनों तरफ विरजामन हैं।

ये भी पढ़े- मां दुर्गा का एक ऐसा मंदिर जहां पर नही है कोई भी मूर्ति

अगली स्लाइड में पढ़े और कैसे करनी चाहिए पूजा

Latest Lifestyle News