A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य जानिए, आखिर बार-बार क्यों होते है मुंहासे

जानिए, आखिर बार-बार क्यों होते है मुंहासे

आप जानते है मुंहासे एक ही जगह पर कई बार निकलते है। लेकिन आपको इसका कारण समझ नहीं आता है। क्या आपके दिमाग में यह बात नहीं आती है कि आखिर बार-बार ये क्यों निकल आते है। तो हम आपको अपनी खबर में बताते है कि आखिर बार-बार मुहांसे क्यों निकल आते है।

natural face mask

कई बार ऐसा हो जाता है कि अगर आप पिपंल को फोड़ देते है। तो उसका रोमछिद्र या पोर संक्रमित हो जाने के कारण बार-बार पिपंल हो जाते है।

ऐसें करें पिपंल से बचाव
पिंपल वाली जगह पर  आधा-आधा घंटे पर वर्फ लगाएं। इसके अलावा नेचुरल फेसमास्क का इस्तेमाल करें।  इसके साथ ही अपने चेहरे की साफ-सफाई का ध्यान रखें। अगर आपको बार-बार यह समस्या हो रही हो तो आप किसी डॉक्टर को दिखाएं। साथ ही पिपंल को हाथों से बार-बार न छुएं  साथ ही हाइजीन का बी पूरा ध्यान रखें।

ये भी पढ़े

Latest Lifestyle News