नई दिल्ली: आज के समय में हर किसी लड़की को लिपस्टिक लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। लिपस्टिक लगाने से खूबसूरती और निखर कर आ जाती है। फिर चाहे कही घूमने जाने हो, ऑफिस या फिर किसी पार्टी में जाना हो। इसके बिना तो आप बाहर ही नहीं निकल सकती है।
ये भी पढ़े-
आपके मेकअप का एक पार्ट है लिपस्टिक। आपने यह कभी सोचा कि आखिर ये लिपस्टिक बनती कैसे है। हम इसे बड़े चाव से लगा तो लेते है, लेकिन यह पता नहीं होता कि आखिर यह कैसे बनती है। फैशन संबंधी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Neo Repert ने एक वीडियों शेयर किया है। जिसमें लिपस्टिक बनने का पूरा प्रोसेस बताया गया है कि आखिर कैसे लिपस्टिक बनाई जाती है।
ऐसे की जाती है लिपस्टिक तैयार
- सबसे पहले वेजेटेबल बेस को पिगमेंट के साथ मिलाकर फॉर्मूला तैयार किया जाता है।
- इसके बाद मल्टीपल शेड्स को मिलाकर नई शेड्स तैयार की जाती है।
- इन तैयार हुई शेड्स को मेटल मोल्ड में भरा जाता है।
- इसके बाद इन मोल्ड्स को 15 मिनट के लिए फ्रीज़र में रखा जाता है।
- फ्रीज़र से निकाल कर मोल्ड्स को खोलकर ट्यूब में भरा जाता है। जिसके बाद आपकी लिपस्टिक तैयार होती है।
देखे वीडियो-
Latest Lifestyle News