vaseline
ऐसें पाएं ब्लैक हैड्स से निजात
इसके लिए आपको चाहिए एक साफ प्लास्टिक, दो छोटे तौलिया, टीशू और वैसलीन या कोई मॉश्चराइजर।
इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन के बंद पडे रोमछिद्र भी खुल जाएगे। साथ ही जमी हुई गंदगी गर्म होकर बाहर निकल आएगी। इसके लिए प्रभावित जगह पर वैसलीन की एक मोटी परत लगाएं। यह स्किन में गर्म होकर अच्छी तरह से काम करेगी।
इसके बाद इस उस जगह को प्लास्टिक से ढक दें। इसके बाद दोनो तौलियों को गर्म पानी में डालकर हल्के से निचोड़ कर इसे प्लास्टिक हटाकर रख लें। इन्हें कम से कम 5 मिनट तक ऐसे ही रखें रहे। जिससे कि वह जगह ज्यादा देर गर्म रहें और पोर्स और ब्लैकहैड्स सॉफ्ट हो जाएं।
अब तौलिया को हटाकर टीशू लें और अपनी अंगुली में ठीक ढंग से फसा करा हल्के से ब्लैक हैट्स में रगड़े। जिससे कि वह और पोर्स हट जाएं। इसके बाद इसमें कोई क्रीम लगा लें। जिसमें AHAs and BHAs एसिड मिला हो। जो कि सीधे पोर्स को साफ रखता है। साथ ही ब्लैक हैड्स से भी निजात मिल जाएगा।
ये भी पढ़े-
Latest Lifestyle News