footwear
मौसम से बचाव करने वाले स्प्रे: मौसम से बचाव करने वाले वेदरप्रूफ स्प्रे मौसम में बदलाव होने पर जूतों के लिए एंटीबायोटिक का काम करते हैं। सार्वभौमिक स्प्रे हर किस्म के चमड़े के जूतों की देखभाल में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
गर्मी से बचाएं: सूर्य की सीधी रोशनी पड़ने से जूतों को बचाएं या उच्च तापमान वाले जगहों पर इन्हें न रखें। सूर्य की अतिरिक्त रोशनी जूते का रंग फीका कर सकती है। कपड़े के जूतों को सुखाना जरूरी है, लेकिन इन्हें ज्यादा देर तक नहीं सुखाना चाहिए, क्योंकि इससे ये सख्त हो सकते हैं या इसके रोयें खड़े हो सकते हैं।
Latest Lifestyle News