A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य गंजेपन से पाना है निजात, तो चुंकदर का यूं इस्तेमाल कर पाएं कुछ ही दिनों में नए बाल

गंजेपन से पाना है निजात, तो चुंकदर का यूं इस्तेमाल कर पाएं कुछ ही दिनों में नए बाल

चुकंदर में भरपूर मात्रा में विटामिन बी, विटामिन सी, फॉस्फोरस, कैल्सियम, प्रोटीन आदि जरूरी तत्व होते हैं ये तत्व एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह हैं जो कि बालों को प्राकृतिक रूप से निखारते भी हैं। जानिए कैसे इससे पा सकते है नए बाल...

beet root

  • सप्ताह में इस उपाय को कम से कम 3 बार जरुर इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप चुकंदर में हल्दी मिलाकर सिर की स्किन में लगाएं। इससे लाभ मिलेगा।
  • रात को सोने से पहले चुकंदर का थोड़ा सा रस और अदरक का रस अच्छी तरह से मिला लें और इसे बालों की स्कल्प में अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद सुबह इसे धो लें।

Latest Lifestyle News