गंजेपन से पाना है निजात, तो चुंकदर का यूं इस्तेमाल कर पाएं कुछ ही दिनों में नए बाल
चुकंदर में भरपूर मात्रा में विटामिन बी, विटामिन सी, फॉस्फोरस, कैल्सियम, प्रोटीन आदि जरूरी तत्व होते हैं ये तत्व एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह हैं जो कि बालों को प्राकृतिक रूप से निखारते भी हैं। जानिए कैसे इससे पा सकते है नए बाल...
beet root
सप्ताह में इस उपाय को कम से कम 3 बार जरुर इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप चुकंदर में हल्दी मिलाकर सिर की स्किन में लगाएं। इससे लाभ मिलेगा।
रात को सोने से पहले चुकंदर का थोड़ा सा रस और अदरक का रस अच्छी तरह से मिला लें और इसे बालों की स्कल्प में अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद सुबह इसे धो लें।