tea leaf
चाय की पत्ती
2 चम्मच चाय की पत्ती को थोड़े से पानी में 2 मिनट के लिए उबाल ले। फिर इसे छानकर पानी को 2 भागो में बांट ले। एक हिस्से को फ्रीजर में रख कर ठंडा करे। दूसरे को हल्का गरम ही रहने दे। अब इस गरम पानी में कॉटन बॉल डुबो कर 2 मिनट के लिए आंखों के नीचे रखे। फिर 2 मिनट बाद ठंडे पानी में कॉटन बॉल डुबो कर सेक करे। इस तरह 5 बार ठंडा गरम का सेक करे। ध्यान दे ये हफ्ते में 2 बार से ज्यादा न करे।
आलू
आलू का इस्तेमाल अकेले भी कर सकते हैं या खीरे के रस के साथ मिलाकर भी कर सकते हैं। इसके लिए आलू को फ्रीज में कुछ घंटों के लिेए रख दें। फिर उसका छिलका निकालकर पीसकर रस निकाल लें और इस रस में कॉटम बॉल को भिगोकर इसे आंखों के चारों तरफ से लगाकर रखें और कम से कम 15 मिनट तक ऐसे ही रखें। इसके बाद साफ पानी से आंखो को धो लें। इससे जल्द ही आपको फायदा मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News