नई दिल्ली: हर महिला के लिए करवा चौथ बहुत ही मायने रखता है। ये एक ऐसा दिन होता है। जिसे शादी के बाद हर साल इस दिन महिला सोलह श्रृंगार कर दुल्हन की तरह सजती है। दुल्हन के चेहरे पर अगर डार्क सर्कल होगे, तो फिर सरा मजा किरकिरा हो जाएगा। अगर आप चाहती है कि करवा चौथ से पहले ही आपकी चेहरे से सभी डार्क सर्कल खत्म हो जाएं, तो मेकअप परफेक्ट होगा। जिससे कि आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे।
संतरे या गाजर का रस
संतरे या गाजर का रस निकालें और कॉटन बॉल को उसमें भिगो कर कुछ देर तक आंखों पर रखें। इससे डार्क सर्कल में काफी हद तक फायदा पहुंचेगा।
हर्बल पैक
50 ग्राम तुलसी के पत्ते, नीम के पत्ते और पुदीने के पत्तों को गुलाबजल में मिक्स कर के पीस लें। इस रस में थोड़ा हल्दी पाउडर मिक्स कर के पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को काले घेरों पर लगाएं, ऐसा करने से डार्क सर्कल की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
खीरा
आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को कम या खत्म करने के लिए कुकुम्बर थैरेपी का यूज कर सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ खीरे के टुकड़े को आंखों के ऊपर रखना होगा। कुछ देर तक आंख बंद रखने के बाद डार्क एरिया पर इसे हल्के-हल्के घुमाएं। इससे आंख के आस-पास का कालापन दूर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News