A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य कंगना रनौत के इन महंगे बूट्स की कीमत जान रह जाएंगे आप हैरान

कंगना रनौत के इन महंगे बूट्स की कीमत जान रह जाएंगे आप हैरान

आमतौर पर हर सेलीब्रेटी अपने हाईफाई ड्रेसेस और एक्ससेरीज के लिए जानी जाती है। फिर चाहे वो मलाइका, आलिया हो या फिर कंगना। हाल में ही कंगना अपनी फिल्म की पार्टी में नजर आई। जिसमें उन्होंने लैदर बूट्स पहन रखे थे। इनकी कीमत से आप आईफोन एक्स खरीद सकते है।

kangana ranaut- India TV Hindi kangana ranaut

नई दिल्ली: कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' को लेकर काफी मेहनत कर रही है। हाल में ही वह अपनी नई फिल्म 'मेंटल है क्या' की पार्टी में नजर आई।
 
आमतौर पर हर सेलीब्रेटी अपने हाईफाई ड्रेसेस और एक्ससेरीज के लिए जानी जाती है। फिर चाहे वो मलाइका, आलिया हो या फिर कंगना। हाल में ही कंगना अपनी फिल्म की पार्टी में नजर आई। जिसमें उन्होंने लैदर बूट्स पहन रखे थे। इनकी कीमत से आप आईफोन एक्स खरीद सकते है। इसके साथ ही कई हजार रुपए बचा भी सकते है।

इतना ही नहीं स्टार किड्स भी महंगे से मंहगे ड्रेसेस पहनने में पीछे नहीं है।

हाल में ही कंगना भी हाईफाई एक्ससरेजी पहनने वाली सेलीब्रेटी में शामिल हो गई है। पिछले दिनों कंगना से अपनी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' में बिजी होने के बावजूद अपनी अगली फिल्म 'मेंटल है क्या' की पार्टी में नजर आई। उनके साथ रजकुमार रॉव कोस्टार के रुप में है।  
ब्लैक लुक में कंगना बहुत ही सुंदर लग रही थी। इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश लैदर के जूते भी पहन रखे थे।

ब्लैक, ब्राउन और मसटर्ड यलो रंग के बेल्ट स्टाइल बकल्स वाले ये लेदर बूट्स अमेरिकन फैशन लेबल टॉम फॉर्ड के थे, जिन्हें इटली में बनाया गया। इनकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इन लैदर बूट्स की कीमत करीब 1.20 लाख रुपए है।

kangana ranaut

कंगना ने इस पार्टी के बाद बिल्कुल अजीब-अजीब चेहरे बनाकर तस्वीरे खिंचाई।

Latest Lifestyle News