काजोल इस डिजाइनर साड़ी में लग रही हैं बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें
एक्ट्रेस काजोल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुईं है। हाल ही में काजोल की साड़ी वाली फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में काजोल ने बेबी पिंक कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी हुई है जिसपर मरून कलर का वर्क किया हुआ है।
नई दिल्ली: एक्ट्रेस काजोल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुईं है। हाल ही में काजोल की साड़ी वाली फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में काजोल ने बेबी पिंक कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी हुई है जिसपर मरून कलर का वर्क किया हुआ है। काजोल की इस साड़ी को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। इस साड़ी में काजोल बेहद क्लासी नजर आ रही हैं।
काजोल ने इस साड़ी के साथ बालों में फूलों से बना गजरा लगाई हुईं थी साथ ही कुंदन मीना ज्वेलरी पहने नजर आईं। बता दें कि कुछ दिन पहले काजोल ने नीसा देवगन 16 वां बर्थ डे मनाया है। बेटी को विश करते हुए काजोल ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी।
काजोल ने नीसा के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए प्यारा सा मैसेज लिखा- मेरी प्यारी बिटिया को 16वें जन्म दिन की शुभकामनाएं। मैं अभी भी तुम्हारा वज़न अपनी बाहों में महसूस करती हूं और मुझे नहीं लगता कि वो कभी बदलेगा। तुम जितनी भी बड़ी हो जाओ, यह याद रखना कि तुम हमेशा मेरी धड़कन रहोगी।
नीसा का जन्म 2003 में हुआ था। नीसा को जन्म देने के लिए काजोल ने 3 साल का लंबा ब्रेक फ़िल्मों से लिया था। उन्होंने 2006 में फना से वापसी की थी।