लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री जूलियन मूर का कहना है कि उनकी सहपाठियों को लगता था कि चश्मे के बिना वह ज्यादा सुंदर लगती हैं। जूलियन ने 16 साल की उम्र में नजर के चश्मे की जगह कांटैक्ट लेंस लगाना शुरू किया था।
जूलियन कहती हैं कि उन्हें अब भी यह बात समझ नहीं आती कि उनकी सहपाठियों को वह चश्मे में सुंदर क्यों नहीं लगती थीं, क्योंकि लेंस लगाने के बाद भी उनकी शक्ल नहीं बदली थी।
उन्होंने वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' को बताया, "खूबसूरती को लोग ऐसे ही देखते हैं। यह एक अवधरणा है न कि यह कि वास्तव में आप कैसे दिखते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं चश्मा पहनती थी, तब कोई मुझे आकर्षक नहीं मानता था। मैंने कांटैक्ट लेंस पहनना शुरू किया और अचानक सबको खूबसूरत लगने लगी। लेकिन मैं तो वही थी, कुछ भी नहीं बदला था।"
Latest Lifestyle News