नई दिल्ली: फैशन के दौर पर रोजाना नए-नए ट्रेड्स आते रहते है। कुछ बहुत ही शानदार लगते है और कुछ ऐसे होते है। जिन्हें देखकर लगता है कि आखिर इस डिजायन के पीछे किस डिजायनर का हाथ है। ऐसा ही कुछ हाल इस समय जींस का है।
पहले जमाने की बात करें तो जींस के रुप में केवल ट्राउजर्स चलते थे। फिर स्किनी जींस और उसके बाद मॉम कट जैसी जींस आई। दौर के साथ-साथ जींस का फैशन भी बदलता चला गया। लेकिन इस बार जो जींस का फैशन आया है उसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। इतना ही नहीं उसकी कीमत आपका होश उड़ा देगी।
इस जींस को देखकर आप बस यहीं सोचेगे इस जींस में इतना भी कपड़ा क्यों लगा है। ये भी नहीं होना चाहिए। साथ ही इस जींस को खरीदकर आप अपने को खुशकिस्मत मानेगे क्योंकि इसमें आपको जेब मिल ही जाएगी।
लॉस एंजेल्स के डेनिम ब्रैन्ड के डिजाइनर कारमार डेनिम ने जींस को बिल्कुल नए और अनोखे तरीके में पेश किया है। जिसका नाम है 'एक्सट्रीम कट आउट जींस'।
इस नाम की तरह की इस जींस की कटाई की गई है, क्योंकि यह जींस हर जगह से कटी हुई है।
अब बात करते है इसकी कीमत की, तो आप सोच रहे होगे कि इसमें कपड़ा तो एक भी है नहीं तो इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होगी। अगर आप ऐसा सोचते है तो आप गलत है। इसकी कीमत आपको हैरान कर देगी।
extreme cut out jeans
भले ही इस जींस में 20 ग्राम फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इस जींस की कीमत 12,000-20,000 रुपए तक है।
इस वेबसाइट की बात करें तो इस जीस को लेकर कह रहे है कि यह बहुत ही रिलैक्स फिट है और ये बहुत ही कंफर्टैबल है। लेकिन सोशल मीडिया में इसका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।
इस जींस को लेकर एक यूजर ने लिखा कि चलो कम से कम जेब तो है। वहीं एक यूजन ने लिखा कि किसी को वैक्स किए हुए पैर दिखाना है तो यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
हालांकि आपको बता दें कि यह अजीब सा ट्रेंड 2017 में टोक्यों में हो रहे अमेजन फैशन वीक में पेश किया गया था। जिसे जापानी कंपी थिबॉट ने लॉंच किया थी। इसका नाम 'थोंग जींस' रखा गया था। जो कि काफी ट्रोल हुआ था।
Latest Lifestyle News