इस विंटर चाहिए थोड़ा स्टाइलिश लुक तो पुरानी साड़ी का ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
इस विंटर करना है कुछ खास तो पुरानी साड़ी के साथ कुछ ऐसा करें
नई दिल्ली: अगर आपके पास पुरानी साड़ी है तो इसे फेंकने के बजाय इसे दोबारा इस्तेमाल में लाएं। आप चाहें तो इससे कुर्ता या दुपट्टा तैयार कर सकती हैं। डिजाइनर कमलदीप कौर, रोहिणी और दीप्ति सिंह ने पुरानी साड़ी को फिर से इस्तेमाल करने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं। पुरानी साड़ी से आप ट्रेंडी अनारकली या कुर्ता बना सकती हैं। इसे पलाजो के साथ पहनें।
अगर यह एक जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी है तो आप इससे शरारा या दुपट्टा बना सकती है, जिसे आप कुर्ती के साथ ले सकती हैं। सिल्क की साड़ी होने पर आप इससे दुपट्टा तैयार कर इसे प्लेन सॉलिड कलर वाले कुर्ते या पैंट के पेयर कर सकती हैं। अगर बनारसी साड़ी है, तो फिर आप पूरी लंबाई वाले बॉर्डर को काटकर निकाल लें और इसे शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर लगा लें। जो बच गया है, उससे आप कुशन कवर, दुपट्टा या क्लॉथ बैग तैयार कर सकती हैं। बॉर्डर से आप चाहें तो लड़कियों का लहंगा, कुर्ता, बेड रनर तैयार कर सकती हैं या इसका एक विकल्प पर्दे भी हो सकते हैं।
पुरानी साड़ियों के बॉर्डर नई साड़ियों पर लगाकर इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। पुरानी साड़ी के साथ आप ब्लाउज की बजाय स्लीवलेस जैकेट पहन सकती हैं। पेटीकोट के बजाय जींस के ऊपर से साड़ी लपेटें। आप दो अलग साड़ियों को आधे-आधे हिस्से में काटकर इस्तेमाल में ला सकती हैं या दो कंट्रास्ट दुपट्टों को इस्तेमाल में ला सकती हैं। उन्हें साड़ी की तरह लपेट लें। बेहतर लुक के लिए इनके साथ कुछ इंट्रेस्टिंग ज्यूलरी पहन सकती हैं।
ये भी पढें:
- Miss World 2017: मानुषी छिल्लर की ये अनदेखी तस्वीरें मिस मत करिए !
- बालों में तेल लगाते वक्त भूल से भी न करें ये गलतियां
- इस तरह घर पर करें Hair Spa, रिजल्ट देख आप भी हो जाएंगे हैरान