A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चेहरे पर स्प्रे करें घर पर बना ये फेशियल, मुहांसों और दाग धब्बों से मिल जाएगा छुटकारा और ग्लो करेगी स्किन

चेहरे पर स्प्रे करें घर पर बना ये फेशियल, मुहांसों और दाग धब्बों से मिल जाएगा छुटकारा और ग्लो करेगी स्किन

आज हम आपको चेहरे को तरोताजा और खूबसूरत स्किन पाने का एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जिसे अपनाकर आपकी स्किन एकदम ग्लो करने लगेगी।

Lemon Facial- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SKIN_CARE0_0 Lemon Facial

हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा इतना चमकदार और ग्लोइंग हो कि जो भी देखे तो उसकी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए। लेकिन चेहरे पर अनचाहे मुहांसे, झुर्रियां और दाग धब्बे इन सब पर पानी फेर देते हैं। अगर आपके साथ भी यही होता है तो आज हम आपको चेहरे को तरोताजा और खूबसूरत स्किन पाने का एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जिसे अपनाकर आपकी स्किन एकदम ग्लो करने लगेगी। इसके साथ ही मुहांसे, दाग धब्बों और झुर्रियों से भी छुटकारा मिल जाएगा। जानें क्या है वो नुस्खा और उसे बनाने का तरीका।

चेहरे को जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करें कीवी फेसपैक, हर स्किन के लिए है फायदेमंद

फेशियल स्प्रे बनाने के लिए जरूरी चीजें
एक गिलास पानी
1 पूरा नींबू
1 कटोरी पुदीने के पत्ते

बनाने की विधि- सबसे पहले गैस पर धीमी आंच पर पैन चढ़ाएं। इसमें एक गिलास पानी डाल दें। जब पानी अच्छी तरह से खौल जाए तो इसमें नींबू के टुकड़े काट कर डाल लें। जब ये दोनों चीजें अच्छे से खौल जाएं तो गैस को बंद कर दें। इसके बाद इसमें पुदीने के पत्ते डालें और पैन को ठंडा होने के लिए रख दें। जब पानी ठंडा हो जाए तो उसे एक बॉटल में भरकर रख लें। इस बात का ध्यान रखें कि बॉटल स्प्रे वाली हो ताकि इससे फेस पर स्प्रे किया जा सके। 

सौम्या टंडन के चमकदार और खूबसूरत चेहरे का राज है चावल के पाउडर का ये स्क्रब, एक्ट्रेस से जानें कैसे करें इस्तेमाल

फायदे

  • नींबू का इस्तेमाल चेहरे को निखारने के लिए किया जाता है।
  • इसे आप लाइटनिंग एजेंट के रूप भी समझ सकते हैं। 
  • रोजाना इसे चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे खत्म हो जाएंगे। 
  • इस फेस पैक के रस को सोने से पहले बादाम के तेल में मिलाकर चेहरे की मालिश भी कर सकते हैं। 
  • ऐसा करने से झुर्रियों से भी छुटकारा मिल जाएगा। 
  • पुदीने की पत्तियां एंटी बैक्टीरियल होती हैं। 
  • चेहरे को ठंडक देती हैं और स्किन के पोर्स को साफ करती हैं। 
  • मुहांसों के लिए पुदीने के पत्ते रामबाण का काम करते हैं। 
  • इस स्प्रे को आप किसी भी वक्त दिन में कितनी बार अपने चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं। 
  • ऐसा करने से चेहरा तरोताजा और ग्लोइंग रहेगा।

 

Latest Lifestyle News