A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य जा रहे हैं पड़ाडियों में घूमने, तो शहनाज हुसैन के इस टिप्स से रखें अपनी स्किन का ख्याल

जा रहे हैं पड़ाडियों में घूमने, तो शहनाज हुसैन के इस टिप्स से रखें अपनी स्किन का ख्याल

जानी मानी सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन का कहना है कि रेतीले समुद्री तटों तथा बर्फीले क्षेत्रों में गर्मियों के मौसम में सूर्य की तेज किरणों की वजह से साफ सुथरी त्वचा को कील मुंहासों की समस्या से रूबरू होना पड़ सकता है।

beaity
  • यदि आपकी तैलीय त्वचा है तथा आप गर्मियों में आद्र्रता भरे मौसम में सफर कर रहे हैं तो टिशू पेपर, टेल्कम पाउडर तथा डिओडुरेंट अपने साथ जरूर रखें।
  • बालों को सूर्य की किरणों, हवा के झोंको तथा धूल मिट्टी से बचाने के लिए स्कार्फ का उपयोग करें।
  • तैलीय बालों के लिए गर्म पानी में टी बैग डुबोइए। टी बैग को हटाकर बाकी बचे पानी को ठंडा होने दीजिए तथा बाद में इसमें नींबू जूस मिलाकर बालों को साफ कीजिए। इससे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद मिलती है।

Latest Lifestyle News