A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य जा रहे हैं पड़ाडियों में घूमने, तो शहनाज हुसैन के इस टिप्स से रखें अपनी स्किन का ख्याल

जा रहे हैं पड़ाडियों में घूमने, तो शहनाज हुसैन के इस टिप्स से रखें अपनी स्किन का ख्याल

जानी मानी सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन का कहना है कि रेतीले समुद्री तटों तथा बर्फीले क्षेत्रों में गर्मियों के मौसम में सूर्य की तेज किरणों की वजह से साफ सुथरी त्वचा को कील मुंहासों की समस्या से रूबरू होना पड़ सकता है।

Shahnaz Husssain

ये उपाय जरुर अपनाएं:-  

  • धूप में जाने से 20 मिनट पहले चेहरे तथा शरीर के सभी खुले अंगों पर सनस्क्रीन का लेप जरूर कर लें।
  • संवेदनशील तथा सनबर्न से प्रभावित त्वचा में 30 या ज्यादा एसपीएफ सनस्क्रीन का उपयोग करें।
  • गर्मियों में छुट्टियों के दौरान मॉइस्चराइजर, रिहाइडरेंट, क्लींजर हेड क्रीम तथा होठों का वाम साथ रखना कतई न भूलें।
  • गर्मियों की छुट्टियों के दौरान तैलीय त्वचा को चमकाने तथा छिद्रों को साफ करने के लिए स्क्रब का अधिकतम उपयोग कीजिए।
  • समुद्री तट पर खारे पानी में नहाने के बाद चेहरे को ताजे साफ पानी से धोएं।
  • सनबर्न के प्रभाव को कम करने के लिए चेहरे पर ठंडे दूध की मालिश करके इसे कुछ समय तक छोड़ दें।

अगली स्लाइड में पढ़े उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News