streach mark
ऑलिव ऑयल सेल्स के रिजेनरेशन में मदद करता है और साथ ही स्किन की इलैस्टिसिटी बनाए रखता है। अपनी इसी खासियत की वजह से ये तेल स्ट्रेच मार्क्स की परेशानी खत्म करने में असरदार होता है। बस दिन में दो बार इस हिस्से पर इसे लगाकर एक मिनट तक मसाज करें।
इसके अलावा और भी घरेलू उपाय अपना सकते है। जानिए और उपायों के बारें में।
- 3 चम्मच जोजोबा तेल, 10 बूँदें पचौली तेल और 5 बूंदें लैवेंडर की लें कर शरीर पर पूरे 15 मिनट तक मालिश करें।
- आलू के रस से स्ट्रैच मार्क्स दूर करनें सबसें अच्छा घरेलू उपाय है। इसके लिए आलू के रस को प्रभावित जगह में लगाए और सूखने के बाद इसे साफ पानी से धों लें। इससे आपको जल्द ही फायदा मिलेगा, क्योंकि आलू में अधिक मात्रा में कई तरह के विटामिन एवं मिनरल्स होते हैं जो स्ट्रेच मार्क्स पर सीधा असर करके उसे कम कर देते हैं।
Latest Lifestyle News