अब डैंड्रफ की समस्या दूर करने में मदद करेगी मेहंदी
डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इसका कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
हर कोई चाहता है कि उनके बाल घने और मजबूत हों। जिसके लिए लोग कई केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं। इन केमिकल वाले प्रोडक्ट की वजह से कई बार डैंड्रफ की समस्या हो जाती है इसके साथ ही सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या होना आम है। इस समस्या को दूर करने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की बजाय आप मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेहंदी में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो डैंड्रफ दूर करने में मदद करते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि मेहंदी का किस तरह से इस्तेमाल करके डैंड्रफ की समस्या को दूर किया जा सकता है।
मेहंदी और अंडा:
मेहंदी में अंडा मिलाकर लगाना आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है साथ ही डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है। इसके लिए 3 चम्मच मेहंदी में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 अंडा मिलाकर इस पेस्ट को 30 मिनट तक बालों पर लगे रहने दें। उसके बाद बालों को मेहंदी से धो लें।
मेहंदी और सरसों का तेल:
इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच मेहंदी पाउडर में 1 चम्मच मेथी दाना पाउडर और 250 ग्राम तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में 2 घंटे तक लगे रहने दें। उसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
मेहंदी, नींबू और दही:
4 चम्मच मेहंदी थोड़ा सा नींबू का रस और दही मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर 30 मिनट तक लगे रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी और शैम्पू से बालों को धो लें।
Also Read:
इन विटामिनों को करें अपने खाने में शामिल, मिलेगा डार्क सर्कल से छुटकारा