रोजाना सिर्फ 5 मिनट इस तरह चेहरे पर करें दही से मसाज, एक सप्ताह के अंदर दिखेगा फर्क
ग्लोइंग स्किन किसे अच्छा नहीं लगता जी हां चमकती, निखरती हुई त्वचा हर कोई को पसंद आता है लेकिन आप इसे पाने के लिए क्या करते हैं? शायद कुछ नहीं और अगर किसी पार्टी में जाना हुआ तो पार्लर चले जाते हैं
नई दिल्ली: ग्लोइंग स्किन किसे अच्छा नहीं लगता जी हां चमकती, निखरती हुई त्वचा हर कोई को पसंद आता है लेकिन आप इसे पाने के लिए क्या करते हैं? शायद कुछ नहीं और अगर किसी पार्टी में जाना हुआ तो पार्लर चले जाते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप रोजाना सिर्फ 5 मिनट भी सही ढंग से दही से मसाज कर लेंगे तो आप एक सप्ताह के अंदर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। और यह घर पर करना काफी आसान है सिर्फ इतना ही नहीं यह बिल्कुल फेशियल की तरह आपके स्किन पर काम करती है।
ग्लोइंग स्किन की चाह हर कोई रखता है, जिसके लिए लोग तमाम प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं। बाजार में फेयरनेस फेस वॉश, नाईट क्रीम, डे क्रीम का भंडार लगा हुआ है। इन सभी प्रोडक्ट के कहीं न कहीं साइड इफेक्ट भी होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू टिप्स जिन्हे अपनाकर आप फ्लोलेस स्किन पाएंगे और अपनी फेयरनेस क्रीम को बाय बाय कह देंगे...
शहद: शहद हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। शहद लगाने से स्किन पर एक अलग ग्लो नजर आता है। इसके अलावा यह आपकी त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है। इसे लगाने के लिए हल्के हाथों से मसाज करें एवं कुछ देर के लिए छोड़ दें। सूखने पर चेहरा धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने पर चेहरे पर एक अलग ग्लो नजर आएगा।
दही: हर रोज थोड़ा सा दही लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। सूखने के बाद चेहरा धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने पर त्वचा निखर जाती है।
नींबू: त्वचा के रंग को निखारने के लिए नींबू का रस चेहरे पर लगाएं। सिर्फ इतना ही नहीं नींबू पानी पीने से भी त्वचा में एक अलग निखार आता है।
खीरा: स्किन की रंगत सुधारने के लिए चेहरे पर खीरे का जूस या खीरे का पेस्ट बनाकर लगाएं। ऐसा करने से चेहरे की चमक बढ़ती है।
आलू : चेहरे पर मौजूद काले धब्बों को दूर करने के लिए आलू की स्लाइस लेकर उसका चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
टमाटर: टमाटर को पीसकर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से त्वचा निखरती है और चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।
पपीता: पपीते को पीसकर उसका गाढ़ा पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर एक अलग ग्लो आ जाता है।
कच्चा दूध: दूध त्वचा के लिए टोनर का काम करता है। कच्चे दूध लेकर उसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। सूखने पर चेहरा धो लें। त्वचा निखरने लगेगी।
गुलाब जल: गुलाब जल त्वचा निखारने का सबसे आसान तरीका है। गुलाब जल बनाने के लिए गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को पानी में डालें। एक दिन के लिए पानी में छोड़ दें। इस पानी से चेहरा धोने से चेहरे की रंगत गुलाबी होने लगती है और रंग भी निखरने लगता है।
हल्दी: हल्दी को त्वचा निखारने वाली सबसे बेहतरीन औषधि माना जाता है। दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी रंगत निखरती है। बेसन के उबटन में हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरा ग्लो करने लगता है।