A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य झड़ते बालों की समस्या दूर करने में मददगार है आंवला, रीठा और शिकाकाई, इस तरह करें इस्तेमाल

झड़ते बालों की समस्या दूर करने में मददगार है आंवला, रीठा और शिकाकाई, इस तरह करें इस्तेमाल

बाल झड़ने की समस्या को घरेलू उपायों की मदद से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई बहुत फायदेमंद हैं।

hair fall- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/KLASSY MISSY बाल झड़ने की समस्या दूर करें घरेलू उपायों से

आज के समय में हर कोई झड़ते बालों की समस्या से परेशान रहता है। स्ट्रेस,लाइफस्टाइल, केमिकल प्रोड्य जैसे कई कारण आपके बाल झड़ने लगते हैं। लोग बाल झड़ने की समस्या दूर करने के लिए कई केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल करने लगते हैं। मगर बालों के लिए केमिकल से बेहतर प्राकृतिक चीजें होती हैं। जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के साथ ग्रोथ बढ़ाने में भी मद करती हैं।बालों को झड़ने से रोकने के लिए आंवला शिकाकाई और रीठा कारगर उपाय हैं। ये तीनो बालों को झड़ने से रोकते हैं।

आंवला रीठा और शिकाकाई को मिलाकर एक शैम्पू बना लें। इस शैम्पू से बालों के झड़ने के साथ हेयरग्रोथ भी होती है।

1-इसे बनाने के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई को बराबर-बराबर मात्रा में ले लें। इस सबके 7-8 टुकड़े ले सकते हैं। इन्हें रातभर भिगोकर रख दें। 

2- सुबह इसमें थोड़ा और पानी मिलाकर इसे उबाल लें। अच्छी तरह उबालने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें।

3- जब यह मिश्रण कमरे के तापमान के हिसाब से हो जाए तो उसे अच्छी तरह मैश कर लें। मिश्रण को अच्छी तरह मैश करने के बाद छान लें।

अब बालों को धोने के लिए रेगुलर शैम्पू की तरह इसका इस्तेमाल करें।

लो बन गया आपका बाल झड़ने की समस्या रोकने के लिए शैम्पू। ये शैम्पू बाल झड़ने के साथ बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है।

Latest Lifestyle News