चेहरे की झुर्रियां को चुटकियों में करें इस तरह दूर
उम्र के साथ-साथ त्वचा ठीली हो जाती है। आजकल 25 उम्र के बाद से ही स्किन पर झुर्रियां दिखाई देने लगती है।
नई दिल्ली: उम्र के साथ-साथ त्वचा ठीली हो जाती है। आजकल 25 उम्र के बाद से ही स्किन पर झुर्रियां दिखाई देने लगती है। इसके लिए आज हम आपको दो नुस्खे बताएंगे जिसका उपोग करके आप घर में ही इससे निजात पा सकते हैं।
स्किन टाइटनिंग सिरम
स्किन टाइटनिंग सिरम आप आराम से घर पर ही बना सकते हैं लेकिन इसे बनाने के लिए सबस जरूरी सामान चाहिए चावल, आलू, नींबू और खीरे की। एक कटोरी चावल को पानी में डालकर फूला लें। फिर आलू और खिरे का जूस निकाले और उसमें नींबू का रस डाल दें। और इसे एक शीशे के बोतल में डाल दें। और इसे आप आराम से चेहरे पर लगा सकते हैं। अगर आपको इस सीरम को ज्यादा टाइम तक रखना है तो आप इसे इस तैयार सिरम को अपने फ्रीज में डाल दें। और आपको इसको एक महीने तक रखना है तो इसमें विटामिन इ मिला लें।
यह लगाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इस लोशन से आप स्किन को अंदर से भी पोषक तत्व की जरूरत होती है। कुछ असरदार खास जाने वाले नुस्खे। चेहरे की त्वचा ढीली पड़ने लगती है तो, लोग अक्सर यह सोंच कर धोखा खा जाते हैं कि अब उनकी उम्र बढ़ने लगी है। ढीली पड़ चुकी त्वचा पर झुर्रियां और माथे पर बारीक धारियां दिखाई देनी शुरु हो जाती हैं।
कई बार तो त्वचा पीले रंग की भी दिखने लगती है और उसमें संवेदनशीलता आ जाती है। लाइफस्टाइल सही ना होने की वजह तथा आहार में सही प्रकार का पोषण ना होने की वजह से त्वचा ढीली पड़ सकती है।अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको ढीली त्वचा को कैसे टाइट करें, इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं, तो जरा गौर फरमाएं।
अंडे का मास्क
इस मास्क को तैयार करने के लिए अंडे का सफेद भाग ही काम में लाएं। इस चेहरे तथा गरदन पर 20 मिनट के लिये लगाना होता है। जब यह सूख जाए तब चेहरे को धो लें। यह त्वचा के अंदर कोलाजन का निर्माण करता है। एलोवेरा की पत्तियों को निकाल कर उसमें से जैल निकालें और फिर उसे चेहरे तथा गरदन पर लगा कर 20 मिनट तक छोड़ दें। फिर इसे हल्के गरम पानी से धो कर चेहरे पर पोछ लें। इस विधि को कई हफ्तों तक आजमाएं।