A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य अनचाहे बालों से निजात दिलाते हैं ये उपाय, वेक्सिंग के दर्द से भी मिलेगा छुटकारा

अनचाहे बालों से निजात दिलाते हैं ये उपाय, वेक्सिंग के दर्द से भी मिलेगा छुटकारा

लॉकडाउन के चलते पार्लर नहीं जा रही हैं तो यूं घर बैठे इन आसान तरीकों की मदद से पाए अनचाहे बालों से निजात।

skin care- India TV Hindi स्किन केयर

चेहरे पर अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती को कम कर देती हैं। इन बालों को हटाने के लिए थ्रेड, वैक्सिंग, ब्लीच जैसी कई चीजो का इस्तेमाल किया जाता है। मगर लॉकडाउन में सभी पार्लर बंद होने की वजह से आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटा नहीं पा रही होंगी। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ही अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। 

1-पपीता और हल्दी
चेहरे से बाल हटाने में पपीता और हल्दी फायदेमंद होता है। इसके लिए पपीता और हल्दी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर जहां-जहां बाल है वहां लगा ले। इससे 15-20 मिनट तक मालिश करें। उसके बाद पानी से धो लें।

2- चीनी, नींबू और शहद
अगर आप वैक्सिंग के लिए घर से बाहर नहीं जा रही हैं तो चीनी, नींबू और शहद से वैक्स बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच चीनी, 2 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद  और थोड़ा सा पानी मिलाकर गर्म कर लें।  इस मिश्रण को ठंडा कर लें। अब जहां बाल हैं वहां मैदा लगाएं उसके बाद पेस्ट लगाकर कपड़े या वैक्सिंग स्ट्रिप से बाल निकाल लें।

3- चीनी और नींबू का रस
दो चम्मच चीन, दो चम्मच नींबू का रस और 7-8 चम्मच पानी मिलाकर गर्म कर लें। इसे ठंडा होने दे। उसके बाद अनचाहे बालों पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगे रहने दें। उसके बाद पानी से हल्का-हल्का रगड़कर धो लें।

4- फिटकरी और गुलाब जल
आधा चम्मच फिटकरी पाउडर में 2-3 चम्मच गुलाब जल मिलाकर अनचाहे बालों पर लगाएं। इसे हफ्ते में 4-6 बार करने से अनचाहे बाल हट जाते हैं।

Latest Lifestyle News