A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सिर्फ 15 मिनट में मुंह के आपपास के ब्लैक स्पॉट हो जाएंगे गायब, ट्राई करें ये स्पेशल टिप्स

सिर्फ 15 मिनट में मुंह के आपपास के ब्लैक स्पॉट हो जाएंगे गायब, ट्राई करें ये स्पेशल टिप्स

आपने कभी ध्यान दिया होगा कि कई लोगों के चेहरे का रंग एक समान नहीं होता। कहीं ज्यादा काला, कहीं कम काला लेकिन कभी-कभी ये काफी खराब दिखाई देता है।

hyper pigmentation- India TV Hindi hyper pigmentation

नई दिल्ली: आपने कभी ध्यान दिया होगा कि कई लोगों के चेहरे का रंग एक समान नहीं होता। कहीं ज्यादा काला, कहीं कम काला लेकिन कभी-कभी ये काफी खराब दिखाई देता है। चेहरे के ऐसे ही ब्लैक स्पोट को साफ करने के लिए आज आपको बताने जा रहें है खास टिप्स।

सामग्री

चावल का आटा

संतरे के छिलके का पाउडर

नींबू का रस

इस्तेमाल कैसे करें: इन सभी सामग्री को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने ब्लैक स्पोट वाले जगह में 15 मिनट के लिए लगा लें। ऐसा लगातार करने से आपको 1 सफ्ताह के अंदर इसका फर्क दिखने लगेगा।

आपको बता दें कि ब्लैक स्पोट को ठीक करने करने के लिए आप कितने बड़े-बड़े उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी कुछ फर्क नहीं दिखता और इन उत्पादों का इस्तेमाल, पैसा, मेहनत, और उम्मीद सब बेकार जाता है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है आप इन काले दागों को कुछ ही दिनों में ठीक कर सकते हैं।

जी हां आपके घर में उपलब्ध सामग्रियां आपके काले दागों को कम और फिर हमेशा के लिए खत्म करने में मदद करेंगी।सेब के सिरके को कुछ सालों से बेहद प्रभावी घरेलू उपाय माना जाने लगा है। सेब के सिरके में एंटीऑक्सीडेंट जैसे विटामिन ए, विटामिन बी काम्पलेक्स, विटामिन सी और विटामिन ई पाया जाता है जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। सेब का सिरका दाग धब्बों को हटाता है क्योंकि इसमें हाईड्रोक्सी एसिड मौजूद होता है।

सामग्री
एक चम्मच सेब का सिरका
एक चम्मच पानी
एक चम्मच शहद
रूई

विधि
सबसे पहले सेब के सिरके को पानी के साथ मिलाएं और फिर उसमें शहद को भी अच्छे से मिला दें।

अब एक रूई लें और उसमें शहद को भी अच्छे से मिला दें।

अब एक रूई लें और उसमें डुबोकर फिर अपने काले धब्बों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें।

सेब का सिरका और शहद का इस्तेमाल कब तक करें

इस मिश्रण का इस्तेमाल रोजाना करें

संतरे का जूस और सेब का सिरका

एक चम्मच सेब का सिरका

दो चम्मच संतरे का जूस

रूई

विधि
सबसे पहले एक कटोरे में इस दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिला दें।

अब इस मिश्रण को रूई से अपने काले धब्बों पर लगाएं और सूखने तक का इंतजार करें।

त्वचा को पानी से धो लें।

इस मिश्रण का इस्तेमाल एक दिन छोड़कर करें।

Latest Lifestyle News