A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य मोटे गाल से चाहिए छुटकारा तो सलाद में भूल से भी ये चीज डालकर न खाएं

मोटे गाल से चाहिए छुटकारा तो सलाद में भूल से भी ये चीज डालकर न खाएं

आप कितने भी सुंदर हो लेकिन आपके फूले हुए गाल आपकी सुंदरता को कम कर सकती है। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि फूले हुए गाल को कम करने के लिए ये हैं खास टिप्स।

facial massage

फेशियल मसाज

सही तरीके से किए गए फेशियल मसाज से चेहरे में खून का संचार बढ़ता है, मांसपेशियां मज़बूत होती हैं और यहां जमा फैट बर्न होता है। नींद की कमी से शरीर का स्ट्रेस बढ़ता है। इसका असल ब्लड सर्कुलेशन पर भी पड़ता है और शरीर में फैट जमा होने लगता है। इसलिए रात में कम से कम 6-8 घंटे की नींद पूरी करें। 

आप जितनी कैलोरी का सेवन कर रहे हैं, उससे ज्यादा बर्न करें। हर दिन व्यायाम करें। 20 मिनट तक टहलने से आप कम से कम 250 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। हो सके तो फिटनेस एक्सपर्ट से फेशियल एक्सरसाइज सीखें और हर दिन उसका अभ्यास करें। 

पूरी खबर के लिए आगे की स्लाइड पर क्लिक करें

Latest Lifestyle News