A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सिर्फ 10 स्टेप और आसानी से बंध जाएगी आपकी टाई

सिर्फ 10 स्टेप और आसानी से बंध जाएगी आपकी टाई

नई दिल्ली: पश्चिमी संस्कृति की देखा देखी सरल और सादगी भरा जीवन जीने वाले भारतीयों में टाई का शगल तेजी से प्रचलन में आ गया। छोटे बच्चों की स्कूल यूनीफॉर्म से लेकर कार्पोरेट पार्टियों तक

हाल्फ विंडसर

सबसे ज्यादा चलन इसी प्रकार की टाई का है। पुरूष इसे ज्यादा पहनना पसन्द करते है क्योकि यह पहनने में भारी नही महसूस होती है।

  • पहलें स्टेप में फॅार इन हैंड नॅाट की तरह इसमें भी शुरूआत की प्रकिया होती है। लेकिन इसमें बाई पट्टी को चौडी और दाई तरफ पतली होनी चाहिए।
  • दूसरें स्टेप में इस टाई को अपने गलें में डाले और ध्यान रहे कि पतली पट्टी को चौड़ी पट्टी से तीन गुना लम्बी रखें।
  • तीसरें स्टेप में पतली पट्टी को चौड़ी पट्टी के नीचे से निकालें।
  • चौथे स्टेप में पतली पट्टी को चौड़ी पट्टी के नीचे से घुमाते हुए ऊपर लाए।
  • पाचवें स्टेप में इस पतली पट्टी को गर्दन के पास बनें हुए नॅाट के ऊपर से डालें।
  • छटे स्टेप में नॅाट के ऊपर से डालें गए पट्टी को दाई तरफ खीचें।
  • सातवें स्टेप में दाई तरफ खीची गई पट्टी को टाई के नीचे से लाते ह्ए नॅाट के अन्दर डालें।
  • आठवें स्टेप में नॅाट के अन्दर डाली गई पट्टी को नीचे की ओर पकड़कर खीचें।
  • नौवें स्टेप में नॅाट को पकड़कर ऊपर की ओर टाइट करे।

आपकी टाई की नॅाट बन कर तैयार हो गई है।

 

 

 

 

Latest Lifestyle News