A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सिर्फ 10 स्टेप और आसानी से बंध जाएगी आपकी टाई

सिर्फ 10 स्टेप और आसानी से बंध जाएगी आपकी टाई

नई दिल्ली: पश्चिमी संस्कृति की देखा देखी सरल और सादगी भरा जीवन जीने वाले भारतीयों में टाई का शगल तेजी से प्रचलन में आ गया। छोटे बच्चों की स्कूल यूनीफॉर्म से लेकर कार्पोरेट पार्टियों तक

फॅार इन हैंड नॅाट

  • पहले स्टेप में सबसे पहले अपनी कॅालर को सीधा कर ले, जिससे टाई बांधने में समस्या न हो। अब एक टाई ले जो एक तरफ चौड़ी और दूसरी तरफ पतली हो। इसके बाद दाईं तरफ में चौड़ी पट्टी और बाई तरफ पतली पट्टी रखतें हुए गले में कॉलर के ऊपर डालिए।
  • दूसरे स्टेप में बाईं तरफ की टाई की पट्टी को हाथ से पकड़े।
  • तीसरे स्टेप में इस पट्टी को चौड़ी पट्टी के नीचे रखें।
  • चौथे स्टेप में फोटो के अनुसार दोनों पट्टियों को खीचें।
  • पाचवें स्टेप में चौड़ी वाली पट्टी को घुमातें हुए पतली पट्टी के ऊपर लाएं।
  • छटे स्टेप में चौड़ी वाली पट्टी को दाएं हाथ से दाई तरफ हल्के से खीचें।
  • सातवें स्टेप में दाईं तरफ से खीचतें हुए कॉलर के पास बनें हुए नोप के पास लाए।
  • आठवें स्टेप में इस पट्टी को नोप के अन्दर ऊपर की तरफ से डाल दें।
  • नौवें स्टेप में अब इसे नीचें की तरफ खींच दें।
  • दसवें स्टेप में बनी हुई नॅाट को नीचें का सिरा पकड़ते हुए टाइट कर लें। आपकी टाई बंधकर तैयार हो गई।

अगली स्लाइड में पढ़ें और कैसे बंध सकती है टाई

Latest Lifestyle News