नई दिल्ली: हम अपने चेहरे को गलो करने में इतना खो जाते है कि शरीर के दूसरे पार्ट्स में ध्यान ही नहीं देते है। इसी कराण कोहनी और घुटने जल्द ही काले हो जाते है।कोहनी और घुटनों का काला होना एक आम बात है। अगर आप कहीं बाहर जाते हैं तो आपके चेहरा तो खिला-खिला लगता है लेकिन आपकी कोहनी काली होने की वजह से सुंदरता भी फीकी पड़ने लगती है जिसके कारण अनेक बार शर्मंदगी का सामना करना पड़ता है। इसलिए चेहरे के साथ-साथ हमें अपनी कोहनी का भी खास ख्याल रखना चाहिए। जानिए कैसे एक घरेलू उपाय से आप इस समस्या से निजात पा सकते
काले होने के कारण
शरीर के सभी हिस्सों से घुटने और कोहनी की स्किन मोटी होती है और इसमें अधिक मोड़ होते है। जिसके कारण ये जल्द ही बेजान, रूखी और काली हो जाती है।
अगर इनकी ठीक ढंग से केयर की जाए तो ये भी गोरी हो सकती है। जानिए कैसे इसे गोरा कर सकते है।
आपको चाहिए
- दो चम्मच बेसन
- 2 चम्मच दही
- एक चुटकी हल्दी
वीडियो में देखे कैसे इसे इस्तेमाल कर कोहनी और घुटने को गोरा कर सकते है।
Latest Lifestyle News