नई दिल्ली: हेयर स्पा करवाने के लिए लोग पार्लर ही जाते है। लेकिन अगर आप खुद से हेयर स्पा घर पर करें तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। घर में स्पा करने के कई फायदें हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि पार्लर के मुकाबले यह काफी सस्ता है।
हेयर स्पा के जरिए रूखे बालों को सॉफ्ट-शाइनी बनाया जा सकता है। लेकिन आपको इस ट्रीटमेंट के लिए हर बार ब्यूटी पार्लर जाना पड़ता है। आप चाहें, तो घर में भी हेयर स्पा कर सकती हैं।
जानिए, हेयर स्पा करने का सही तरीका
सबसे पहले जैतून के तेल से अच्छी तरह अपने बालों की मसाज कर लें। मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और आप रिलैक्स फील करेंगी। मसाज के बाद बालों को स्टीम दें। अगर आपके घर में स्टीम मशीन नहीं है, तो तौलिए को गुनगुने पानी में भिगोएं। इसके बाद तौलिए से बालों को लपेट लें। कुछ देर ऐसे ही रहें।
बालों को स्टीम देने के बाद माइल्ड यानी हल्के शैंपू से धो लें।
बालों को धोने के बाद हेयर स्पा क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे बालों की अच्छी तरह मसाज करें। कुछ देर मसाज के बाद सादे पानी से बाल धो लें। यह क्रीम आसानी से बाजार में मिल जाती है। लेकिन क्रीम खरीदने से पहले अपने ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
इस क्रीम को इस्तेमाल करने के बाद इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कम से कम 48 घंटे तक फिर शैंपू यूज न करें। जब बाल 80 प्रतिशत तक नेचुरली सूख जाए, तभी बालों पर कंघी करें। कई महिलाएं हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इससे बालों को नुकसान पहुंचता है, इसलिए हेयर ड्रायर के यूज से बचें।
Latest Lifestyle News