A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य काले होंठो को गुलाब की पंखुडियों की तरह करने के घरेलु उपाय

काले होंठो को गुलाब की पंखुडियों की तरह करने के घरेलु उपाय

नई दिल्ली: होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्‍या नहीं करतीं। लिपस्टिक, लिप बाम, माश्‍चराइजर और ना जाने क्‍या-क्‍या लगाती है। लेकिन होंठों पर लगाये जाने वाले ऐसे कई प्रोटेक्ट होते है जो कुछ

  • अंडा खाना आपकी सेहत के लिए जितना अच्‍छा होता उतना ही यह ब्यूटी के लिए फायदेमंद है इससे उपयोग से होंठों का कालापन दूर हो जाएगा। साथ ही मुलायम बनेगें। इसके लिए अंडे की जर्दी को अपने होंठों में लगाए। की लालिमा बरकरार रहती है।
  • यदि आपके होंठ पूरी तरह से फट चुके हैं और उनमें कालापन भी आ रहा है तो जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होंठों पर लगाए। होंठों पर 4-5 दिन लगातार लगाने से होठों की दरारें भी भरने लगती हैं और होंठ हल्‍के गुलाबी भी होने लगते हैं।

Latest Lifestyle News