बालों का गंजापन और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा कलौंजी का तेल, बस यूं करें इस्तेमाल
कलौंजी में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जो बालों से गंदगी के साथ-साथ इंफेक्शन से बचाता है। जानिए कैसे करें कलौंंजी के तेल का इस्तेमाल।
छोटी सी दिखने वाली कलौंजी भारतीय मसालों में अपनी एख खास जगह बनाए हुए हैं। आमतौर पर इसका इस्तेमाल अचार बनाने में किया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि यह सेहत के साथ-साथ आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे बना हुई मैजिकल तेल आपके झड़ते हुए बालों के साथ डैंड्रफ और रुखे बालों के लिए रामबाण इलाज है।
आपको बता दें कि कलौंजी में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जो बालों से गंदगी के साथ-साथ इंफेक्शन से बचाता है। कलौंजी का ये तेल बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है। वहीं इसमें पाया जाने वाला थाइमोक्विनॉन और नाइजिलोन बालों को झड़ने से रोकने के साथ ही फिर से उगने में मदद करता है। जानिए कैसे करें इस तेल का इस्तेमाल।
सबसे पहले कलौंजी को ग्राइंडर में डालकर पीस लेंगे। अब एक कंटेनर में 2 चम्मच कलौंजी का पाउडर और 4 चम्मच नारियल तेल, 2 चम्मच कैस्टर ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे। अब ढक्कन बंद करके 2-3 सप्ताह इसे हल्दी धूप वाली जगह पर रख देंगे। इसके बाद इसे छन्नी से अच्छी तरह से छान लें।