A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बालों का गंजापन और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा कलौंजी का तेल, बस यूं करें इस्तेमाल

बालों का गंजापन और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा कलौंजी का तेल, बस यूं करें इस्तेमाल

कलौंजी में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जो बालों से गंदगी के साथ-साथ इंफेक्शन से बचाता है। जानिए कैसे करें कलौंंजी के तेल का इस्तेमाल।

कलौंजी का तेल- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK/THELITTLESHINEPAGE कलौंजी का तेल

छोटी सी दिखने वाली कलौंजी भारतीय मसालों में अपनी एख खास जगह बनाए हुए हैं। आमतौर पर इसका इस्तेमाल अचार बनाने में किया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि यह सेहत के साथ-साथ आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे बना हुई मैजिकल तेल आपके झड़ते हुए बालों के साथ डैंड्रफ और रुखे बालों के लिए रामबाण इलाज है। 

आपको बता दें कि कलौंजी में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जो बालों से गंदगी के साथ-साथ इंफेक्शन से बचाता है। कलौंजी का ये तेल बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है। वहीं इसमें पाया जाने वाला थाइमोक्विनॉन और नाइजिलोन बालों को झड़ने से रोकने के साथ ही फिर से उगने में मदद करता है।  जानिए कैसे करें इस तेल का इस्तेमाल।

कुछ ही दिनों में बाल बन जाएंगे काले और लंबे, बस प्याज से बने इस मैजिकल तेल का यूं करें इस्तेमाल

हेयर ऑयल बनाने के लिए सामग्री

  • 2 चम्मच कलौंजी पाउडर
  • 4 चम्मच नारियल तेल
  • 2 चम्मच कैस्टर ऑयल

रूखे और सफेद बालों में जान फूंक देगा ये मैजिकल तेल, ये रहा बनाने का बेहद आसान तरीका

ऐसे बनाएं तेल

सबसे पहले कलौंजी को ग्राइंडर में डालकर पीस लेंगे। अब एक कंटेनर में 2 चम्मच कलौंजी का पाउडर और 4 चम्मच नारियल तेल, 2 चम्मच कैस्टर ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे। अब ढक्कन बंद करके 2-3 सप्ताह इसे हल्दी धूप वाली जगह पर रख देंगे। इसके बाद इसे छन्नी से अच्छी तरह से छान लें। 

आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल से हैं परेशान, ये घरेलू नुस्ख़े आएंगे आपके काम

ऐसे करें बालों में इस्तेमाल

अब इसे कॉटन बॉल की मदद से बालों की स्कैल्प में अच्छी तरह से लगा लें और 30 मिनट बाद धो लें। आप चाहे तो अच्छे रिजल्ट के लिए रातभर लगाकर सो सकते हैं। 

मस्सों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Latest Lifestyle News