A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बाल झड़ने है परेशान, तो ट्राई करें 1 मिनट का ये नुस्ख़ा

बाल झड़ने है परेशान, तो ट्राई करें 1 मिनट का ये नुस्ख़ा

कई बार होता है कि आप बाल तो साफ करती है, लेकिन स्कल्प ठीक ढंग से साफ न हो पाने के कारण ब्लड सप्लाई ठीक ढंग से नहीं पाती है। जिसके कारण हेयर फॉल सबसे अधिक होता है। जानिए क्या करें...

hair massage

करें ये काम
जब भी आप अपने बालों को धोएं, तो ठंड़े पानी का इस्तेमाल करें। इससे आपके स्कैल्प के खुले पोर को बंद करने में मदद मिलेगी। जिससे कि आपके हेयर शाफ्ट ड्राई नहीं होते। इसके बाद बालों को तौलिया से सुखाएं। अब उंगलियों को स्कैल्प पर रखें और सर्कुलर मोशन में मसाज करना शुरू कर दें। इससे हेयर फॉल से आपको निजात मिलेगा।  

Latest Lifestyle News